सुप्रसिध्‍द चित्रकार एवं कला प्रेमी श्री गोपाल क़ृष्‍ण दवे।


सुप्रसिध्‍द चित्रकार एवं कला प्रेमी श्री गोपाल क़ृष्‍ण दवे। दवे का जन्‍म श्री बसन्‍तीलाल जी दवे के यहां इन्‍दौर में हुआ । बचपन से ही कला के प्रति आपका विशेष अनुराग रहा । प्रारम्‍भ में आपने स्‍वदेशी मिल इन्‍दौर तथा होल्‍कर प्रिटिंग प्रेस  में काम किया।  इसी बीच महेश्‍वर के महलों  तथा छतरियों में एवं भोपाल नवाब के महलों में पेटिंग का काम किया । 24 वर्ष की आयु में आप बंबई चले गये  तथा जे; के; स्‍कूल आफ आर्टस में प्रथम श्रेणी  पेंटिंग का डिप्‍लोमा प्राप्‍त किया। वहीं आपका संपर्क  फिल्‍म निर्माता श्री विजय भटट, श्री वाडिया एवं वितरक श्री मेहता से हुआ तथा राम राज्‍य, भरत मिलाप एवं बैजू बावरा जैसी फिल्‍मों में सेटिंग और पेंटिंग प्रसिध्‍दी प्राप्‍त की। माडलिंग , चित्रकारी एवं फोटोग्राफी के क्षेत्र में आपने विशेष दक्षता भी प्राप्‍त की। बंबई एवं कलकत्‍ता में होल्‍डींग  एवं केलेन्‍डरिंग के बडे बडे काम किये।  बंबई में आप चित्रकार दवे सेठ के नाम से प्रसिध्‍द हैं । बम्‍बई में रहते आपका संपर्क  सुप्रसिध्‍द चित्रिकार श्री हलदनकर, श्री शीलेगांवकर, श्रीमाली तथा श्री बेन्‍द्रे से हुआ।  कला मर्मज्ञ श्री  दवे औदीच्‍य जाति के रत्‍न है।
========================================================================
 श्री गोपाल क़ृष्‍ण दवे जी के बारे में एवं अन्य गोरव शाली औदीच्य बंधुओं के बारे में अन्य जनकरियाँ फोटो सहित यदि आप या आपके किसी परिचित के पास हों तो क़ृपया संपर्क करें-
 उद्धव जोशी 940680899/ डॉ मधु सूदन व्यास -9425379102/ 
========================================================================

कोई टिप्पणी नहीं: